Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेत्रदान-देहदान का संकल्प लिया

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेत्रदान-देहदान का संकल्प लिया

⇒गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये
कानपुरः शोभना कश्यप । गणतंत्र दिवस के अवसर पर मानव सेवार्थ समिति, गल्लामंडी नौबस्ता में मुख्य अतिथि रामकुमार दुबे (उपाध्यक्ष भा. ज.पा. कानपुर ग्रामीण) एवं मदन गोपाल पाण्डेय ( भू. पू. जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर परमपूजनीय भुल्लन प्रसाद मिश्रा, श्रीमती शांति मिश्रा पत्नीश्री कांति कुमार मिश्रा द्वारा देहदान एवं श्री श्याम नरेश बाजपेयी जी द्वारा नेत्रदान का संकल्प लिया गया
मानव सेवा समिति के द्वारा प्रथम गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस समिति के द्वारा असहाय लोगों की मदद की जाती है, इस अवसर पर अपने संबोधन में रामकुमार दुबे ने कहा कि गणतंत्र दिवस प्रसन्नता का दिवस है इस दिन सभी भारतीय नागरिकों को मिलकर अपने लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए
इस अवसर पर भूतपूर्व भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष मदन गोपाल पांडेय, भुल्लन मिश्रा जी ( स्वामी आनंद भैरव), पं वरुण कुमार शुक्ला, सतीश चंद्र बाजपेई, श्याम नरेश बाजपेई, अचल सिंह यादव, संजू मिश्रा, मधु मिश्रा, शांति मिश्रा एवं उनके परिजन मौजूद रहे