Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद: गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया

फिरोजाबाद: गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ठीक प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने 70 वें गणतंत्र दिवस पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं/बधाई दी। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय गान तथा भारतीय गणतंत्र का संकल्प सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ दोहराया गया। सेंट पीटर्स के बच्चों द्वारा ‘‘हम सब भारतीय हैं, अपनी मंजिल एक है” पर गीत की प्रस्तुति की तथा उन्हे पुरूस्कृत भी किया गया।फिरोजाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ठीक प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने 70 वें गणतंत्र दिवस पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं/बधाई दी। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय गान तथा भारतीय गणतंत्र का संकल्प सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ दोहराया गया। सेंट पीटर्स के बच्चों द्वारा ‘‘हम सब भारतीय हैं, अपनी मंजिल एक है” पर गीत की प्रस्तुति की तथा उन्हे पुरूस्कृत भी किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी लोग स्वच्छ भारत की परिकल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों तथा पटल सहायकों से अपेक्षा की है कि हम सभी अपने कर्तव्यों/दायित्वों का शत-प्रतिशत पालन करके अपनी अच्छी भूमिका निभाऐं और अपने कार्यों को विधिवत करें। उन्होंने कहा कि यह हमारा देश विविधताओं का देश है। हमारा देश बेशकीमती धरोहर है। इसकी खूबसूरती को बरकरार रखें। संकीर्ण मानसिकता से विविधता का सम्मान करें। इसकी काबिलियत को समझें और देश की खूबसूरती को आगे बढ़ाने का कार्य करें। अपने-अपने कार्य को सामाजिक क्षेत्रों में अपनी भूमिका को जागरूक करें, उन सभी मार्गों को संकल्पित करें तथा अपने कार्यों को भलिभांती निर्वहन करें। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को शाल ऊढ़ाकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया एवं कलेक्ट्रेट पर आए तमाम गरीबों, असहाय, निर्धनों को कम्बल वितरित किए गए। अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 70 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, स्वतंत्रता की बात संविधान में की गई है। संविधान में अपने कर्तव्यों के पालन करने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य को पालन करने से दूसरे लोगों को उनके स्वयं अधिकार प्राप्त हो जाते हैं। अपने कर्तव्यों का संकल्प लें, जिससे दूसरों के कार्य आसानी से हो सके। डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र पाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी, दौजीराम, संतोष कुमार, शिविर कार्यालय के ओएसडी दिनेश कुमार आदि पटल सहायकों ने इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। पुलिस लाइन पर पुलिस परेड का मुख्य अतिथि माननीय प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा अभिवादन किया गया तथा गणतंत्र दिवस की शपथ/संकल्प करायी गयी। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि क्रांतिकारी शहीदों को हमेशा याद करना चाहिए। उन्होंने ऐतिहासिक वर्णन करते हुए कहा कि 26 जनवरी को संविधान लागू हुआ। उन्होंने कहा कि देश की प्रस्तावना ठीक से धरती पर उतर जाए तो गैर बिरादरी दूर हो जाएगी। परेड ग्राउंड पर जवानों की प्रशंसा की और कहा कि इस गणतंत्र दिवस को अक्षुण्य रखना है। इसमें बहुत बड़ा योगदान पुलिस का होता है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा रहा है। उन्होंने परेड ग्राउंड पर भाग लेने वालों का काफी आभार व्यक्त किया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर एडीफाई स्कूल, कराटियन स्कूल, आई0वे0 स्कूल, किड्स कॉर्नर स्कूल, ज्ञानदीप कालेज, डीपीएस स्कूल तथा यूनिक डांस ग्रुप के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां पेश की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह, आदि पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।