Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देशभक्ति के कार्यक्रमों से झूम उठा बिल्हौर

देशभक्ति के कार्यक्रमों से झूम उठा बिल्हौर

बिल्हौर, कानपुर। बिल्हौर कस्बे में स्थित विभिन्न विद्यालयों में 70वाँ गणतंत्र दिवस महोत्सव बड़ी धूमधाम से विधिवत संपन्न हुआ।
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जीटी रोड स्थित प्रभा सनराइज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में 70 वाँ गणतंत्र दिवस (राष्ट्रीय पर्व) बड़ी धूमधाम से मनाया गया । प्रधानाचार्य मनोज दीक्षित ने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए बलदानियों की शहादत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कदमों से कदम मिलते हैं परेड गीत, मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती, वंदे भारती, शहीदों के बलिदान की कहानी,माँ रंग दे बसंती चोला,कर हर मैदान फतेह, कश्मीर है भारत का चमन,ए वतन ए वतन,रानी लक्ष्मी बाई.. आदि गीतों एवं झांकियों से प्रतिभागियों नें दर्शक दीर्घा में उपस्थित समस्त जनमानस का मन मोहित कर लिया। विद्यालय प्रबंधक एवं विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंच का संचालन कर रहे हैं आशीष बाजपेई ने भी बीच-बीच में देश भक्ति शेरो-शायरी से छात्र-छात्राओं में देश भक्ति का उत्साह बर्धन किया। विस्मृति की धुंध हटा करके, स्मृति के दीप जला लेना। झांसी की रानी को अपने अश्कों के अर्घ चढ़ा देना। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई कार्यक्रम को प्रस्तुत कर रहीं कक्षा 9 की छात्रा शिवानी श्रीवास्तव नें प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है, एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है। वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। छात्र-छात्राओं में मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर पंकज कटियार, संजीत कटियार, रोहित चैहान, रितेश बाथम, अनिल, चंद्र शेखर, राहुल, श्रीकांत जी एवं वरिष्ठ शिक्षक व शिक्षिकायें तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। छात्रों में देशभक्ति का जज्बा देखते ही बना।