Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टैक्स सीमा ढाई से पांच लाख किए जाने पर मध्यम वर्गीय व्यापारियों ने दिया प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद

टैक्स सीमा ढाई से पांच लाख किए जाने पर मध्यम वर्गीय व्यापारियों ने दिया प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद

टैक्स सीमा में छूट दिए जाने से लोगों के चेहरों पर नजर आई खुशी
फिरोजाबाद। केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट में प्रभारी वित्त मंत्री पियूष गोयल ने टैक्स को लेकर ऐसी घोषणा की। जिसे सुनकर शहरवासियों ने मोदी सरकार की सराहना की। टैक्स सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख किए जाने से टैक्स से राहत मिलने वालों ने आभार व्यक्त किया है। भले ही इस बजट को चुनावी बजट कहा जा रहो लेकिन इस बजट से किसानों से लेकर व्यापारियों तक को राहत देने का काम किया है।
ये बोले लोग: परचून की दुकान संचालित करने वाले शहर के भोगीराम कहते हैं कि सरकार का यह अच्छा कदम है। बजट में टैक्स सीमा को ढाई लाख से पांच लाख किए जाने के बाद तमाम उन व्यापारियों को राहत मिलेगी जो टैक्स के दायरे में नहीं आते थे लेकिन फिर भी उन्हें टैक्स देना पड़ता था। सिलाई की दुकान चलाने वाले मोहम्मद फहीम कहते हैं सरकार का बजट काफी अच्छा रहा है। इसमें मध्यम वर्गीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। पहली बार आया ऐसा बजट: अमर सिंह कहते हैं कि सरकार ने किसानों का भी ध्यान रखा है। टैक्स सीमा बढ़ाए जाने से लाखों लोगों को राहत देने का काम किया है। मोदी सरकार का यह बजट प्रशंसनीय है। 40 हजार तक ब्याज मिलेगा उसमें टीडीएस न काटे जाने का निर्णय भी सराहनीय है।
जनता व किसानों के साथ किया छलावा: कांग्रेस नेता सतीश चन्द्र अग्रवाल ने कहा सरकार ने चुनाव को देखते हुए जनता व किसानो लोलीपोप देने का काम किया। इस बजट में बैरोजगारों को कुछ नहीं दिया गया। जब सरकार की नजर में सामान्य वर्ग के लोग आठ लाख की आमंदनी वालों गरीब है। वहीं सरकार ने बजट में पांच लाख की छूट दी है। जो कि जनता के साथ छलावा है।