Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से दी इंसानियत और संस्कारों की सीख

छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से दी इंसानियत और संस्कारों की सीख

शिकोहाबाद। ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री पब्लिक स्कूल में खेलों के बाद बच्चों ने ड्रामा एन्ड थियेटर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सैफरन हाउस के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अभिनय में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने माँ सरस्वती व गायत्री माता के पूजन, वंदन व माल्यार्पण कर किया। पर्चियाँ निकालकर पहले प्रस्तुति देने वाले हाउस का चयन किया गया। व्हाइट हाउस के प्रतियोगियों ने पहले अभिनय करते हुए अपनी ऊर्जाए जोशए उत्साह व सूझबूझ से नाटक इंसानियत व संस्कारों की मौत की प्रस्तुति दी। उन्होंने नाटक के द्वारा यह संदेश दिया कि समाज में आराजक तत्वों का कोई स्थान नहीं होना चाहिये। इंसानियत और संस्कारों से युक्त हमारा समाज होना चाहिए। ग्रीन हाउस के प्रतियोगियों ने इंडो पाक सरहदेश एक देशभक्ति के आधार पर नाटक का सुन्दर मंचन किया। जिसमें प्रतियोगियों ने दर्शाया कि हम सांस ले तो हवा हिन्दुस्तान की होए और मरे तो मिट्टी हिन्दुस्तान की होश। इसके बाद सैफरन हाउस के प्रतिभागियों ने हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता को दर्शाते हुए नाटक प्रस्तुत किया। जिसे सभी ने सराहा। निर्णायक मंडल ने सैफरन हाउस को प्रथम और ग्रीन व व्हाइट हाउस को क्रमश द्वितीय और तृतीय स्थान दिया। निर्णायक की भूमिका स्कूल की संस्थापिका शांती देवी, मंजर उल वासै और डॉ. राजेंद्र सिंह ने निभाई। अंत में विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या डॉ रजनी यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।