Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एडीएम के रिश्तेदारों की कार अनियंत्रित होकर पलटी, छह घायल

एडीएम के रिश्तेदारों की कार अनियंत्रित होकर पलटी, छह घायल

शिकोहाबाद। कानपुर से गुड़गांव जा रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर नगला खंगर क्षेत्र अंतर्गत जहांनाबाद बीरई के समीप पलट गई। जिससे कार में सवार आठ लोगों में से छह लोग घायल हो गये। जिसमें दो की हालत गंभीर है। हादसे की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल भेजा। आगरा के एडीएम के रिश्तेदारों के घायल होने की जानकारी होते ही एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारी इमरजेंसी पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया। गनीमत रही कि सामने से कोई गाड़ी नहीं आईए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
कानपुर के स्वरूप नगर निवासी ग्रीश महीवाल अपने परिवार के साथ कानपुर से गुड़गांव इनोवा संख्या यूपी 78 सीएल.0795 से लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे होते हुए आ रहे थे। कार में आठ लोग सवार थे। गाड़ी को अरविंद कुमार उम्र 60वर्ष पुत्र मुन्नालाल चला रहे थे। जब कार नगला खंगर क्षेत्र अंतर्गत बीरई जहांनाबाद के समीप पहुंचीए तभी सामने खड़े वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिबाडिर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर और पेट्रोलिंग में तैनात पूर्व सैनिक मौके पर पहुंच गये। घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल भेजा। हादसे में आगरा के एडीएम निधी श्रीवास्तव के रिश्तेदारों के घायल होने की जानकारी होते ही एसडीएम जैनेंद्र सिंह, तहसीलदार कुमार चंद्र सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आगरा रेफर कर दिया। घायलों में मीरा महीवाल पत्नी ग्रीश महीवाल, दिविक महीवाल ,लक्षित, पुत्र अनराग, प्रभा महीवाल पत्नी सतीश महीवाल व चालक अरविंद कुमार निवासी स्वरूप नगर कानपुर के अलावा बीटू पुत्र रामबाबू निवासी स्टेट बैंक के पास शिकोहाबाद शामिल हैं।