Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तस्करों के कब्जे से 115 राशि गोवंश मुक्त, तीन चाकू सहित पांच गिरफ्तार

तस्करों के कब्जे से 115 राशि गोवंश मुक्त, तीन चाकू सहित पांच गिरफ्तार

चकिया/चन्दौली, दीपनारायन यादव। नौगढ़ थाना अन्तर्गत चन्द्रप्रभा चौकी क्षेत्र से पुलिस ने रविवार की सुबह 115 राशि गोवंशो को तस्करों के हाथों से मुक्त कराते हुए पांच पशु तस्करो को तीन चाकूओं संग धर दबोचा है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि नौगढ़ थाना प्रभारी स्वामी नाथ प्रसाद को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ पशु तस्कर चन्द्रप्रभा क्षेत्र के कोइलरवा हनुमान जी के रास्ते बड़े पैमाने पर पशुओं को लेकर आने वाले हैं जिन्हें वध हेतु बिहार होते हुए पंडुआ पश्चिम बंगाल जाना है। जिस पर थाना प्रभारी ने चन्द्रप्रभा चौकी प्रभारी विजई यादव को सूचित करते हुए डायल सौ०के अजय यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों को साथ लेकर कोइलरवा हनुमान जंगल में आकर तस्करों के आने का इंतजार करने लगे, थोड़ी ही देर में दूर पशुओं का झुण्ड़ आता दिखाई दिया, पास आने पर पुलिस के लोगों ने पशुओं को तस्करों सहित घेर कर पकड़ लिया।सभी पशुओ को पुलिस ने घेर कर चन्द्रप्रभा लायी जहां इनकी गिनती कि गयी तो 115 पशु पाये गये।साथ में पकड़े गये पांचो के नाम को पुलिस ने चन्दन कुमार, गोपाल, पन्ना राम, नखडू राम व मढ़ी बताया। पकड़े गये तीन तस्कर कैमूर बिहार के रहने वाले है तथा दो उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के बताये गये है।तस्करों के पास से पुलिस ने तीन चाकू भी बरामद किया है। जिनका चालान मु०अ०सं०16/19धारा3/5ए/8गोवध अधिनियम व 11 पशुक्रूरता, 4/25आर्म्स एक्ट के तहत किया गया।