Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एम.एल.डी.वी. पब्लिक इन्टर कालेज का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट कोटि का रहा

एम.एल.डी.वी. पब्लिक इन्टर कालेज का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट कोटि का रहा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अंग्रेजी माध्यम से संचालित श्यामकुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का वर्ष 2019 का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट कोटि का रहा है।
संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बताया कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2019 में कालेज के 39 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण होने के साथ कुल 81 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये एवं 14 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। काजल ने 88.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काॅलिज टाॅप किया। युक्ति शर्मा ने 86.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अभिषेक चैहान ने 85.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद में कालेज का नाम रोशन किया है।
इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2019 में काॅलिज के हनी सिंह ने 79.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज टाॅप किया है। विक्रान्त ने 79.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं रितिक शर्मा ने 76.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद में कालेज का नाम रोशन किया है। इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 10 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण होने के साथ कुल 50 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये एवं 30 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 3 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुएं।
कालेज के शानदार गुणात्मक एवं परिणामात्मक परीक्षाफल के लिए अध्यक्ष रामगोपाल दाल वाले, डायरेक्टर स्वतत्र कुमार गुप्त, प्रबन्धक विनोद कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष आर.के.गुप्ता, कोषाध्यक्ष डाॅ. डी.के.जैन, डिप्टी डाॅयरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, समन्वयक आर.पी.कौशिक व शैलकांन्ता गुप्ता, प्रधानाचार्या नीरू गुप्ता ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को बधाई देते हुए इसका श्रेय काॅलिज के परिश्रमी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के कुशल निर्देशन को दिया है।