Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा प्रत्याशी सतीश महाना का करेंगे विरोधः डाॅ0 दीप कुमार शुक्ल

भाजपा प्रत्याशी सतीश महाना का करेंगे विरोधः डाॅ0 दीप कुमार शुक्ल

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र में आने वाले योगेन्द्र विहार मुहल्ले के रहने वाले लोग इस बार भाजपा प्रत्याशी सतीश महाना का पुरजोर विरोध करेंगे, यह जानकारी देते हुए स्वतंत्र पत्रकार डाॅ0 दीप कुमार शुक्ल, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, मुकेश शुक्ल, भोला शर्मा, सीएल वर्मा, राजीव कुमार, सोनू सैनी, अनुरुद्ध सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, कल्लू भदौरिया, राधे शर्मा, भक्तिन पासवान, रूचि श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र चैहान, विश्वजीत भदौरिया, हरिनारायण साहू, जय नारायण, पुत्तन, रमेश दुबे, ऋषि तिवारी, आशाराम, राजू सैनी, लक्ष्मण कुशवाहा, पं0 शिव नाराण शुक्ल सहित अन्य लोगों ने बताया कि योगेन्द्र विहार के ज्यादातर मतदाता इस बार विधान सभा चुनाव में वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी सतीश महाना का खुलकर विरोध करेंगे। क्योंकि बीते पांच वर्षो में उन्होंने अपनी निधि से इस क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया। मुख्यमन्त्री कोष से हुए विकास कार्यों के पत्थरों पर उन्होंने अपना नाम जरूर लिखवा लिया है। गौर तलब हो कि पिछले चुनाव में इस क्षेत्र के निवासियों ने सतीश महाना का खुलकर समर्थन किया था। डाॅ. दीप कुमार शुक्ल ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलकर सतीश महाना को वोट देने की अपील की थी। लेकिन वक्त गुजरा और मुहल्ले में हुई रासलीला के उद्घाटन हेतु सतीश महाना से समय लिया गया क्योंकि श्री महाना का सम्मान भी होना था। परन्तु 7 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में सतीश महाना एक भी दिन नहीं पहुंचे। मुहल्ले हेतु 500 मी. सड़क, नाली तथा बल्लियों पर लटकते बिजली के तारों की समस्या के समाधान हेतु, 10 बिजली के खम्भों की मांग वाले दो प्रार्थना पत्र डाॅ. शुक्ल के नेतृत्व में मुहल्ले वालों ने दिये थे। परन्तु वर्षों गुजरने के बाद भी उन पर विधायक जी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए योगेन्द्र विहार वासियों का नाराज होना स्वाभाविक है। वहीं डाॅ. दीप कुमार शुक्ल ने क्षेत्रीय मतदाताओं से अपील की कि वे जिसे चाहे वोट दें, लोग चाहें तो नो-वोट वाला बटन दबा दें लेकिन सतीश महाना को कतई वोट न दें। उन्होंने कहा ताकि भाजपा को सतीश महाना की अकर्मण्यता का खामियाजा क्षेत्र में भुगतना पड़े।