Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तेज बहादुर यादव असली चौकीदार -रमेश यादव

तेज बहादुर यादव असली चौकीदार -रमेश यादव

कानपुर। समाजवादी पार्टी रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने वार्ता के दौरान बताया कि तेज बहादुर असली चौकीदार है नकली चौकीदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने भोजन के लिए एक शिकायत की जो सही थी! जिस पर उस को बर्खास्त कर दिया ऐसी घिनौनी हरकत! जवान देश का धरोहर होता है जब लोग चैन के नींद अपने घरों में सोते हैं देश का जवान देश की सरहदों पर सुरक्षा करता है, तेज बहादुर यादव ने अपने स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि सरहद के ऊपर देश की सुरक्षा के लिए जो जवान , बर्फीली पहाड़ों पर अपना धर्म निभा रहे थे उन सभी की समस्याओं के लिए जवान ने शिकायत की, जिसका परिणाम उसको नौकरी से हाथ धोना पड़ा जवान के साथ घोर अन्याय जिस की निंदा समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ सभा करती क्या यही प्रधानमंत्री का कर्तव्य है, जिस तरह से फौजी के साथ अत्याचार किया गया है भोजन की शिकायत पर बर्खास्त कर देना! ऐसी स्थिति में वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना नामांकन कराया और जैसे ही समाजवादी पार्टी का उसको समर्थन दिया ! फिर उसका नामांकन रद्द करा दिया एक जवान से देश का प्रधानमंत्री इतना डर सकता है तो सोचो जब देश के सारे जवान एकत्रित हो जाएगा तो क्या होगा! नामांकन खारिज करवा कर नरेंद्र मोदी ने अपनी कायरता की मिसाल दी! रमेश यादव सैनिक पर को जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि यदि फौजियों के साथ ऐसी स्थिति मैं देश के नागरिक पर क्या असर पड़ेगा जब देश की सुरक्षा में दिन रात एक करके दुश्मनों से सामना करके अपनी जान को हथेली में लेकर सुरक्षा करने वाले जवान के साथ जब ऐसी आपदा का सामना करना पड़ रहा है आम जनमानस का क्या होगा!