Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं की शिकायतें सुनीं

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं की शिकायतें सुनीं

कानपुर। राज्य महिला आयोग सदस्य पूनम कपूर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में महिला उत्पीड़न के मामलों की जनसुनवाई की गई। महिला जनसुनवाई में आरती कमल मंदना निवासी ने पति द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत की जिस पर उन्होंने एस ओ बिठूर को प्रकरण में जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाबूपुरवा निवासी प्रीति पांडेय के पति द्वारा मारपीट एवं झगड़ा करने की शिकायत पर महिला थानाध्यक्ष को प्रकरण के निस्तारण हेतु कारवाही किये जाने के निर्देश दिये। जूही कालोनी निवासी श्रीमती नूर जहां ने बहू बेटे द्वारा उत्पीड़न किये जाने एवं धमकी दिए जाने की शिकायत की जिस पर उन्होंने एसपी साउथ रवीना त्यागी को प्रकरण में प्रभावी कारवाही कर उत्पीड़ित महिला को सहायता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। सुश्री मनीसा वर्मा द्वारा शिकायत की गई कि एक महिला रिया वर्मा द्वारा उनको, उनकी माता तथा भाई को झूठे मुकदमे में फसाकर परेशान कर रही है जिस पर उन्होंने पुलिस से जांच करा कर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।
महिला जनसुनवाई में श्रीमती कपूर ने महिला थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि महिला उत्पीड़न संबंधित जितने प्रकरण लंबित है उन पर सुलह समझौते कर आगे की कार्यवाही कराये। विभिन्न महिला उत्पीड़न की 9 शिकायतें पाई गई जिस पर संबंधित पुलिस अधिकारियों को शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। श्रीमती कपूर ने डफरिन अस्पताल का निरीक्षण किया जहां गंदगी पाई गई और बाहरी लोगों की भीड़ पाई गई जिसको देखकर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को सफाई और सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। स्वरूप नगर महिला सर्वेक्षण नारी निकेतन में निरीक्षण के दौरान गंदगी पाई गई जिस पर संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। महिला जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक दक्षिण रवीना त्यागी, एसीएम अरुण कुमार, महिला थाना अध्यक्ष अर्चना गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत सिंह, सहित श्रीमती किरण तिवारी, रंजीता पाठक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।