Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रिटेलर्स जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

रिटेलर्स जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। होटल गीत में यूनाइटेड मेटालिक ग्रुप द्वारा पहला रिटेलर्स जागरूकता कार्यक्रम व काॅन्फ्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समस्याओं को हल करने और बिक्री तथा मुनाफे के अधिकतम करने के तरीके खोजने की दिशा में चर्चा की गयी। कार्यक्रम में कानपुर सहित दिल्ली के रिटेलर्स ने भी भाग लिया तथा कई चिंताओं पर चर्चा की। वहीं ब्रिकी तथा मुनाफा बढाने के तरीके, कदम और नीतियों पर भी चर्चा की गयी। सम्मेलन में भाग लेने वालों में वाराणसी से शब्बीर अहमद, कानपुर के संतोष व श्रीराम सिंह, इलाहाबाद से एस नसीम एंड कं0 से जुल्फिकार अहमद आदि शामिल हुए। जिनके द्वारा मिस्टर कुक की नई रेंज को लाॅन्च किया गया तथा सौ से अधिक खुदरा विक्रेताओं ने काॅन्फ्रेस में भाग लिया। साथ ही आईएसआई निशान वाले राॅट हिंडाल्को एल्युमिनियम से बने किफायती रेंज के प्रेशर कुकर, स्टेनलेस स्टील इंसुलेटेड थर्मोवेयर लान्च किया गया। साथ ही बताया गया कि सभी प्रोडेक्ट गृहणियों के विश्वास पर खरे है और उनकी खाना पकाने की सुविधा को सुनिश्चित करेगा। वहीं इसका आकर्षक रूप कई लोगों को आकर्षित करेगा। कहा यह एक ऐसा बर्तन है जिसका कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस अवसर पर एमडी नावेद नौशाह ने कहा हमारा लक्ष्य एक ऐसे भविष्य को बनाना है जो रिटेलर्स के सामने आने वाली समस्याओं को कम से कम करे और ऐसे उत्पादन करें जो उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाकर दे। कहा यह नये उत्पाद हर भारतीय के लिए खाना पकाने को आसान और खुशहाल बनाने की दिशा में एक और कदम है साथ ही नये लक्ष्य की दिशा में वह काम जारी रखेंगे।