Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सी0एस0आई0 टाॅवर में वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने किया वृक्षारोपण

सी0एस0आई0 टाॅवर में वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने किया वृक्षारोपण

प्रदेश को हरा-भरा एवं स्वच्छ वातावरण युक्त बनाने हेतु हर व्यक्ति को सक्रियता निभानी चाहिए: मुख्य सचिव
वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर में अधिकारियों सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर रक्तदान में लिया भाग
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय नेकहा है कि प्रदेश को हरा-भरा एवं स्वच्छ वातावरण युक्त बनाने हेतु हर वर्ग के व्यक्ति को वृक्षारोपण अभियान में शामिल होकर अपनी भागीदारी सक्रियता से निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक उचित स्थानों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर और अधिक स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु सार्थक प्रयास सुनिश्चित किये जायें।
मुख्य सचिव आज सी0एस0आई0 टाॅवर, गोमती नगर, लखनऊ में वृक्षारोपण एवं रक्तदान कार्यक्रममें वृक्षारोपण करने के उपरांत अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि लक्षित लक्ष्य को हासिल करने हेतु सम्बंधित विभागों के साथ-साथ आम नागरिकों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी होगी।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में अध्यक्षा, आकांक्षा समिति, रेनू पाण्डेय, अध्यक्ष राजस्व परिषद् प्रवीर कुमार, अपर मुख्य सचिव वन, कल्पना अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भीवृक्षारोपण किया।
रक्तदान कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र शुक्ला ने 117वीं बार रक्तदान करने के उपरांत अन्य रक्तदाताओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया।
जिलाधिकारी लखनऊ, कौशल राज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा सी0एस0आई0 टाॅवर में रहने वाले वाहन चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने भी अपना ब्लड शुगर, नेत्रों की जांच कराकर रक्तदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।