Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वन विभाग के एसडीओ ने ग्रामीणों से पौधे लगाए जाने की अपील की

वन विभाग के एसडीओ ने ग्रामीणों से पौधे लगाए जाने की अपील की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। वन महोत्सव टीकरी गांव पहुंचे वन विभाग के एसडीओ ने ग्रामीणों से पौधे लगाए जाने अपील की। वन महोत्सव प्रोग्राम के तहत आज वन विभाग के अधिकारी एसडीओ संजय अवस्थी, रेंजर अरविंद कुमार वह विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर पर्यावरण मित्र आकांक्षा सिंह उर्फ( शिखा सिंह) ने  40 पौधे लगाये। अमरूद, सरीफा, कदम्म, चित चैन के एसडीओ ने गांव के लोगों को पेड़ो का महत्व  बताया तथा लोगो से पेड़ लगाने की अपील की,  मैथा ब्लाक के टिकरी गाँव मे रहने वाली शिखा का मन पेड़ पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने मे है। शिखा परास्नातक करने के बाद अपना पूरा समय पेड पौधो को देती है। शिखा ने अपने खुद के पैसो से करीब 150पेड लगाये थे।  शिखा ने बताया की पेड़ो की देखभाल करके उनके मन को शांति मिलती है और बताया की लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से विजयलक्ष्मी, आशुतोष, शोभा, अमन, महेन्द्र दिनेश वीरा, लाडो आदि मौजूद रहे।