Saturday, June 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणेश पूजन व ध्वजारोहण के साथ लक्खी मेला का शुभारंभ

गणेश पूजन व ध्वजारोहण के साथ लक्खी मेला का शुभारंभ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 108 वें ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ आज श्री गणेश पूजन के साथ हो गया है। इस मौके पर गणेश पूजन व ध्वज पूजन तथा बाल छात्र-छात्राओं को लड्डू वितरण भी किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता कर पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया और ध्वज फहरा कर मेला वर्ष 2019 की अनौपचारिक शुरूआत हो गई। गणेश चैथ के अवसर पर कमला बाजार स्थित कामेश्वर मंदिर से श्री वेद भगवान की भव्य व विशाल शोभायात्रा भी शहर में श्री वेद भगवान सनातन धर्मसभा के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा ‘फौजी’ एवं शोभायात्रा व महोत्सव सभापति मुकेश दीक्षित भट्टा वालों के नेतृत्व में शुरू होकर मेला प्रांगण में पहुंचकर श्री गणेश जी व श्री वेद भगवान को विराजमान किया गया है।
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक मेला श्री दाऊजी महाराज की शुरूआत आज श्री गणेश चैथ पर श्री गणेश पूजन के साथ हो गई। इस मौके पर पं. उपेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, यतीश चतुर्वेदी व केयूर दीक्षित द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया। गणेश पूजन में मुख्य यजमान के रूप में मेला रिसीवर/जिलाधिकारी डा. प्रवीन कुमार लक्षकार, उनकी पत्नी तथा पुत्र के अलावा एडीएम अशोक कुमार शुक्ला, एसडीएम सदर नीतिश कुमार सिंह ने भगवान श्री गणेश का पूजन अर्चन किया।
पूजन अर्चन के दौरान सुबह सबसे पहले श्री दाऊजी महाराज व रेवती मैया का अभिषेक कराया गया और फिर प्रकाण्ड विद्वान उपेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, प्रवीन चतुर्वेदी, मंदिर पुजारी बाला चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी, विजय चतुर्वेदी द्वारा मंगलाचरण तथा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजन एवं श्री दाऊजी महाराज का ध्वज पूजन कराया गया और ध्वज को मंदिर परिक्रमा के बाद जयघोषों के बीच मंदिर की प्राचीर पर स्थापित किया गया और इसके साथ ही मेले का आज से अनौपचारिक शुभारंभ हो गया है।
इससे पूर्व सुबह अलीगढ़ रोड स्थित 9 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडेट, स्काउट गाइड, सेठ हरचरनदास गल्र्स इन्टर कालेज, सरस्वती इन्टर कालेज, बागला इन्टर कालेज, महात्मा गांधी गल्र्स इंटर कालेज व आदर्श विद्या निकेतन इन्टर कालेज सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सुरजोबाई स्कूल से रैली निकाली जिसको कि एसडीएम सदर नीतिश कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया तथा रैली मेला प्रांगण में रिसीवर कैम्प पर पहुंच कर सम्पन्न हुई और सभी छात्र-छात्राओं को लड्डूओं की प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर कई विद्यालयों के शिक्षक व एनसीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे। दोपहर बाद रिसीवर कैम्प में गुरूजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें गुरूजनों को दक्षिणा व प्रसादी देकर सम्मानित किया गया।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का विधिवत उद्घाटन 4 सितम्बर को प्रदेश के केविनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री चै. भूपेन्द्र सिंह द्वारा सायं 5 बजे किया जायेगा। इसके साथ ही वह अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का भी शुभारंभ करेंगे।
पूजा अर्चना के दौरान डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी, मेला लिपिक रवि शर्मा, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एड., दिनेश शर्मा खारदार, अजय भारद्वाज एड., बिल्लू पुजारी, दिनेश शर्मा, संजीव राजपूत आदि मौजूद थे।