Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाकियू ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा 6 सूत्री ज्ञापन

भाकियू ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा 6 सूत्री ज्ञापन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय तहसील कैंपस में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे को सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहां की प्रदेश में प्रत्येक किसान परिवार की आमदनी वर्ष में लगभग ₹40000 है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के बिजली बिल में वृद्धि का निर्णय किसान हितों पर कुठाराघात है। 40000 आय में एक परिवार का पालन करना बहुत ही असंभव काम है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश के लघु और सीमांत किसान खेती छोड़ने को मजबूर है। उत्तर प्रदेश में पिछले 2 साल में बिजली के मूल्य में रिकार्ड वृद्धि हुई है यह वृद्धि दोगुने से भी अधिक है पिछले 2 वर्षों में किसानों की फसलों गन्ना एवं अन्य दूसरी फसलो के दाम उस अनुपात में नहीं बड़े हैं जिस अनुपात में किसानों की उत्पादन लागत बढ़ी है भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे को सौंपा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र एवं निजी नलकूप की दरों में की गई वृद्धि को वापस लेकर देश के 7 राज्यों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के किसानों को बिजली सिंचाई निशुल्क दिए जाने, सामान योजना के अंतर्गत निजी नलकूप कनेक्शन में लाइन की लंबाई 300 मीटर से घटाकर 190 कर दी गई है। जिससे किसानों पर अत्यधिक भार बढ़ गया है। प्रदेश में चकबंदी कार्यों में पारदर्शिता लाए जाने एवं कर्मचारियों की उपलब्धता के आधार पर ही नए गांव में चकबंदी की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए किसानों को कीटनाशक बीज गुणवत्तापूर्ण वह समय से उपलब्ध कराए जाएं बाजार में बिक रहे नकली बीज खाद कीटनाशक पर रोक लगाई जाए। प्रदेश में जंगली आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए। अन्ना प्रथा पर रोक लगाई जाए, किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी किसानों को दिया जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह, जिला अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, बाबा ज्ञान सिंह, अशोक सिंह, भोलू सिंह गौतम, अजीत, सुरेंद्र सिंह, शकुंतला, दुर्गा तिवारी, दद्दू चंद्र, आलोक पांडे आदि पदाधिकारी मौजूद रहे सुबह 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चले धरना प्रदर्शन में भाकियू नेताओं ने जमकर भड़ास निकाली तथा अन्ना जानवरों को लेकर उप जिलाधिकारी व भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच में नोकझोंक भी होती रही।