Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोल्डन अवार्ड से नवाजी गई मंजू

गोल्डन अवार्ड से नवाजी गई मंजू

2017.03.01.1 ssp gireesh ji agraआगरा, जन सामना ब्यूरो। शहर की मंजू शर्मा ने लोक गायन के साथ-साथ अभिनय के क्षेत्र में भी ‘ज्वलंत’ नामक लघु फिल्म से कदम रखा है। युवा निर्देशक कीर्ति सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मुम्बई शार्ट फिल्म फेस्टिवल तथा कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के बाद गत 22 फरवरी को पटना में आयोजित फिल्म महोत्सव में गोल्डन अवार्ड मिला है। जो प्रसिद्द निर्देशक गोविन्द निहलानी के कर कमलों से इस फिल्म की निर्देशक कीर्ति सिंह ने ग्रहण किया।
                 ज्ञातव्य है कि मंजू जी गिरीश अश्क जनकवि की पत्नी हैं।