Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी अतिक्रमण कारी बाज नहीं आ रहे

प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी अतिक्रमण कारी बाज नहीं आ रहे

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। हाईवे मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए सक्रीय स्थानीय प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी अतिक्रमण कारी बाज नहीं आ रहे हैं। अधिशासी अधिकारी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अतिक्रमण हटाकर जब टीम आगे बढ़ जाती है। तो अतिक्रमणकारी पुनः अपना सामान रखकर अतिक्रमण कर लेते हैं। एक सप्ताह की छुट्टी के बाद लौटे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उमेश कुमार मिश्र ने पालिका दस्ते के साथ बुधवार को अभियान चलाकर कस्बा मार्ग में मौरंग गिट्टी डालकर मार्ग अवरुद्ध करने वालों से जुर्माना वसूला तथा हाईवे मार्ग के किनारे जमा अतिक्रमणकारियों को समझा-बुझाकर हटाया। लेकिन अधिशासी अधिकारी की टीम के जाते ही अतिक्रमणकारी पुनः अपने स्थानों पर जम गए जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल फोन पर अधिशासी अधिकारी से की गई लेकिन नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते स्पष्ट बात ना होने पर अतिक्रमण प्रभारी करन सिंह को लोगों ने बताया तो उन्होंने देखेंगे कहकर पल्ला झाड़ लिया।