Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एटीएम को तोड़ नगदी उड़ाने का प्रयास

एटीएम को तोड़ नगदी उड़ाने का प्रयास

2017.03.02.3 ssp arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर लगे एटीएम को चोरों ने जम कर तोड़ा। 13 ब्लाक में पंजाब एंड सिंध बैंक के बगल मे लगे एटीएम देर रात चोरों ने घुस कर पहले एटीएम का कैमरा तोड़ा फिर भी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई। कैमरे को तोड़ने के बाद साबल और सरिया के सहारे मश्ीन तोड़ दी। मगर कैश ले जाने पर नाकाम रहे। अनुामन है कि पुलिस को आता देख या वाहन का सायरन बजता देख चोर एटीएम छोड़ भाग गए। सुबह मोहल्ले वालो ने पुलिस और बैंक को सूचना दी बैंक मैनेजर के मुताबिक एटीएम में रखे 3 लाख रुपए सुरक्षित बच गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच मे जुटी हुई है।