Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का सोशल आडिट कैलेण्डर जारी

मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का सोशल आडिट कैलेण्डर जारी

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज प्रेम रंजन सिंह ने बताया है कि निदेशक, सोशल आडिट निदेशालय द्वारा मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत कराये गये कार्यों के सोशल आडिट का कैलेण्डर जारी किया गया है। कैलेण्डर में जनपद के 04 विकास खण्ड क्रमशः विकास खण्ड- चाका के 59-ग्रा0पं0, करछना के 80-ग्रा0पं0, कौंड़िहार के 130-ग्रा0पं0 एवं मऊआइमा के 56-ग्राम पंचायतों में मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का सोशल आडिट सम्पन्न कराने के लिये दिनांक 28 दिसम्बर, 2019 से 25 मार्च, 2020 तक का सोशल आडिट का कैलेण्डर जारी किया गया है। जारी कैलेण्डर के क्रम में सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारियों एवं सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।
सोशल आडिट कैलेण्डर में जनपद के जिस विकास खण्ड का चयन किया गया है, उस विकास खण्ड की सभी ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2018-19 में मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का शत-प्रतिशत सोशल आडिट कराया जायेगा। चयनित ग्राम पंचायतों का सोशल आडिट किये जाने हेतु निम्नवत कार्यवाही सुनिश्चित की जानी आवश्यक होगी।
सोशल आडिट हेतु संलग्न सूची में उल्लिखित ग्रामों में मनरेगा के अन्तर्गत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा वर्ष 2018-19 में कराये गये कार्यों का विवरण प्रपत्र-(बी) एवं प्रपत्र-(सी) तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा0) का का विवरण प्रपत्र-(ए) जिला विकास अधिकारी के  कार्यालय में उपलब्ध कराया जायेगा। सोशल आडिट टीम को वर्ष 2018-19 में भारत सरकार द्वारा निर्धारित, मनरेगा कार्यों के 07 रजिस्टरों से सम्बन्धित अभिलेखों की प्रतियां जो ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सत्यापित होगी। सोशल आडिट हेतु दिशा-निर्देशों के अनुरूप अनिवार्यतः उपलब्ध करायी जायेंगी। रजिस्टर-1ःक जाॅब कार्ड आवेदन ख-जाॅब कार्ड पंजीकरण ग-जाॅब कार्ड निर्गत घ- परिवार को उपलब्ध कराये गये रोजगार सम्बन्धी रिपोर्ट। रजिस्टर-2ःक- ग्राम सभा की बैठक का कार्यवृत्त, प्रस्तावों एवं कार्यों की प्राथमिकता सूची ख- विशेष सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा कार्यवृत्त प्रस्तावों एवं एक्शन टेकन रिपोर्ट। रजिस्टर-3ःक- काम की मांग ख-कार्यों का आवंटन ग- मजदूरी भुगतान का रजिस्टर। रजिस्टर-4-कार्य रजिस्टर, रजिस्टर-5- स्थाई परिसम्पत्ति रजिस्टर, रजिस्टर-6- शिकायत रजिस्टर। रजिस्टर-7- सामग्री रजिस्टर।
उपरोक्त के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा0) से सम्बन्धित अभिलेख एवं सूची भी सोशल आडिट टीम को उपलब्ध करायी जायेगी। जारी किये गये कैलेण्डर की प्रति सम्बन्धित विकास खण्ड तथा मुख्यालय पर अनिवार्यतः चस्पा की जायेगी, जिससे कि आमजन को सोशल आडिट तिथि की जानकारी हो सके। कार्यक्रम अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सोशल आडिट से सम्बन्धित सभी सूचनायें/अभिलेख विकास खण्ड कार्यालय पर ही सम्बन्धित टीम को अवश्य उपलब्ध हो जाये। भारत सरकार के निर्देशानुसार सोशल आडिट में पारदर्शिता लाने हेतु ब्लाक संसाधन व्यक्ति/ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर द्वारा फोेटोग्राफी करायी जायेगी।