Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का किया गया आयोजन

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का किया गया आयोजन

रोजगार मेले में 187 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज में आज सोमवार को एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक सेवायोजन आर0 एस0 भारतीय द्वारा की गयी। सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना ने आये हुए कम्पनी प्रतिनिधि एवं कार्यालय में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा यह अवगत कराया कि यह कार्यालय सेवायोजन के पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने का बराबर प्रयास करता है। आर0 एस0 भारतीय उपनिदेशक सेवायोजन ने अभ्यर्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाने का आह्वान किया। अरविन्द कुमार अपर सांख्यिकीय अधिकारी ने अभ्यर्थियों को प्रतिभागी कम्पनी के विषय में विस्तार से बताया तथा कार्यक्रम का संचालन ए0के0 भारती उप प्रमुख, यू0ई0ंबी0, प्रयागराज ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इस रोजगार मेले में ”स्वीगी“ द्वारा 24 अभ्यर्थी, पुखराज हेल्थकेयर प्रा0लि0“ द्वारा 14 अभ्यर्थी, ”महर्षि दयानन्द वोकेशलन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इण्डिया“ द्वारा 70 अभ्यर्थी, ”दुर्गा देवी एजूकेशन एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी“ द्वारा 34 अभ्यर्थी, ”रोहित हाई ब्रीड सीड प्रा0लि0“ द्वारा 45 अभ्यर्थियों  का चयन किया गया। इस प्रकार रोजगार मेले में कुल 187 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 510 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय के कर्मचारियों में आलोक कुमार, व0सहा0, अकबाल अहमद, व0सहा0 ने सक्रिय योगदान दिया।