Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किड्स कार्नर में मनाया गया महिला दिवस

किड्स कार्नर में मनाया गया महिला दिवस

portal head web news2फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के गांधी पार्क रोड स्थित किड्स कार्नर स्कूल में महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबंधक मयंक भटनागर ने बच्चों को इस दिवस का महत्व बताया।
कार्यक्रम के दौरान माता पिता को आदर्श मानते हुये कई प्रेरक गीतों पर बच्चों ने नृत्य भी किया। जिसमें खासा चर्चा में रहा माफ करना ओम सांई राम, सबसे पहले लेंगे मम्मी डैडी का नाम। इसके अलावा बच्चों ने कई अन्य प्रस्तुतियां दी भी। प्रबंधक मयंक भटनागर ने कहा कि वो मां भी, बेटी भी बहन भी तो कभी पत्नी, जीवन के हर सुख दुख में शामिल है। नारी शक्ति एक प्रेरणा है। जिसका सबको सम्मान करना चाहिये। प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने भी इस दौरान विचार व्यक्त किये।