Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब के ठेकों के बाहर सुबह से ही लगी लंबी लाइन

शराब के ठेकों के बाहर सुबह से ही लगी लंबी लाइन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉकडाउन-3 में शराब की दुकानों के खुलते ही हाथरस में शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ इस कदर उमड़ पड़ी मानो लोग शराब नहीं बल्कि राशन की दुकानों पर राशन लेने के लिए खड़े हुए है। शराब खरीदने के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा।
आपको बतादे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में 24 मार्च से लागू किये गए लॉकडाउन के बाद से ही पूरे देश में शराब पीने के शौकीन लोग बेशब्री से शराब के ठेकों के खुलने का इंतजार कर रहे थे। देश में 24 मार्च से 14 अप्रैल तक पहला लॉकडाउन और दूसरा लॉकडाउन 3 मई तक के लिए लागू किया गया था जिसमे जनता को खाद्य सामग्री और इमेरजेंसी सेवाओं के लिए जनता को छूट दी गई थी।
वही देश में 4 मई से 17 मई तक लागू किये गए लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब के ठेकों को खोल दिया गया। जिसके बाद से लोग हाथों में थैला लेकर शराब के ठेकों पर सुबह से ही पहुंच कर लाइन में लग गए। वहीं कुछ लोगों ने तो लम्बी लाइनो में 50 रुपये देकर लोगों को लम्बी लाइन में खड़ा कर दिया।