Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने ट्रकों से आ रहे यात्रियों को बसों में बैठा कर पानी, खाने की व्यवस्था करायी

जिलाधिकारी ने ट्रकों से आ रहे यात्रियों को बसों में बैठा कर पानी, खाने की व्यवस्था करायी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी, डीआईजी/एसएसपी अनन्त देव ने जनपद कानपुर नगर के इंट्री प्वाइंट में ट्रकों से प्रवेश कर रहे लोगो को रोक कर सुव्यवस्थित कराते हुए उन्हें बसों में बैठा कर रवाना किए जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कानपुर देहात टोल प्लाजा, राय पुर बैरीयर पर पहुँच कर ट्रकों से आ रहे यात्रियों को बसों में बैठा कर पानी, खाने की व्यवस्था करायी। अन्य जगहों पर उक्त व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी ने रामादेवी चौराहा का निरीक्षण किया। यहां पर सरकारी बसे लगाकर ट्रकों से आने वाले लोगो को बसों में बैठाया जा रहा था। उन्होंने यात्री कुसुन से पूछा कि आप के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी को उनके जनपदों तक पहुँचने के निर्देश दिये है इसीलिए सभी को बसों में बैठा कर भेजा जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=2H-KV2HQU6E&feature=youtu.be

उन्होंने बसों की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में कराने के लिए आर0एम0 रोडवेज को निर्देश दिये कि समस्त सरकारी बसे लगा दी जाए। उन्होंने कहा कि इलेक्शन की तर्ज पर जनपद की समस्त प्राइवेट बसों, स्कूली बसों का अधिग्रहण लिया जाए। आरटीओ इस आपदा की घड़ी में सभी बसों का अधिग्रहण कर ले, उन्होंने कहा कि सभी बसों को पेट्रोल जिला प्रशासन देगा। उन्होंने सभी अधिग्रहण बसों को फोन कॉल पर एलर्ट रहने के निर्देश दिये। इसके लिए सभी ड्राइवर को 24 घण्टे के लिए एलर्ट मोड़ पर रखा जाए। कभी भी उनकी आवश्यकता पड़ सकती है। जिलाधिकारी ने फतेहपुर बॉर्डर का भी निरीक्षण किया। प्रवासियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को देखा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अभी को बिस्कुट व पानी के पैकेट सभी को दिया जाये।