Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रवासी मजदूरों की सहायता में जुटा इब्ने डेयरी, दूध वितरण किया

प्रवासी मजदूरों की सहायता में जुटा इब्ने डेयरी, दूध वितरण किया

प्रयागराज, रवि कुमार राठौर। कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों को बमरौली एयरफोर्स के सामने जीटी रोड पर अपनी डेयरी के लिए जा रहे दूध को भूखे प्यासे मजदूरों को इब्ने अहमद ने अपना सारा दूध बांट दिया। जिसकी स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की।
सोमवार को मरियाडीह के रहने वाले सपा नेता मो0 उमैश की प्रेरणा से पैदल ही अपने घरों के लिए जा रहे लगभग 200 प्रवासी मजदूरों को इब्ने अहमद ने दूध, बिस्किट, पीने का पानी उपलब्ध कराया गया।
बमरौली निवासी मो0 मोनिस ने बताया कि श्रमिकों का पैदल चलना देखा नहीं जा रहा है उन्हें देखकर मन विचलित हो जाता जबसे लाॅकडाडन चल रहा तबसे बराबर जो भी मद्द हो सकती हमारा पूरा परिवार मजदूरों, गरीब असहाय लोगों की सेवा करने में लगे है। जरुरतमंद प्रवासी श्रमिकों की आर्थिक मदद भी कर रहे है।
प्रवासी मजदूरों दूध, बिस्किट बांटने में मुख्यरूप से मो0 आमिर, मो0 आसिम, मुबस्सीर, मिराज, मो0 कामरान, मो0 अरसूमान, मो0 आमान, मो0 सहद, मो0 जियाद, मो0 अनस आदि लोग मौजूद रहे।