Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषकों के मत्स्य तालाबों और नर्सरियों के निर्माण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगे

कृषकों के मत्स्य तालाबों और नर्सरियों के निर्माण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगे

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। एनके अग्रवाल, सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020 -21 में कोविड-19 के दुष्प्रभाव से ग्रामों के श्रमिकों को जीविका उपलब्ध कराने हेतु मनरेगा योजना अंतर्गत निजी क्षेत्र के लघु एवं सीमांत कृषकों के मत्स्य तालाबों और नर्सरियों के निर्माण हेतु रुपए दो लाख का लेबर कास्ट कन्वर्जंस से उपलब्ध कराने हेतु आवेदन पत्रों को आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया है कि कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद कानपुर नगर के स्वयं के स्वामित्व की भूमि की उपलब्धता व मत्स्य पालन के इच्छुक लघु एवं सीमांत कृषक जिनके पास पानी की उपलब्धता है। अपनी निजी भूमि में मत्स्य पालन तालाब निर्माण/नर्सरियों के निर्माण के लिए सूचना प्रकाशन के दिनांक से 5 दिवस के अंदर रुपए 200000 का लेबर कास्ट मनरेगा कन्वर्जेंस से उपलब्ध कराने हेतु आवेदन पत्र दे सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ अपनी स्वामित्व की भूमि की खसरा/खतौनी/आधार कार्ड की फोटो कॉपी व सहमति पत्र सहित किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, विकास भवन, द्वितीय तल, कमरा नंबर 5-6 में अपना आवेदन पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।