Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 105 जरूरतमंद परिवारों में बटा खाद्यान्न, संस्थान ने लोगों को किया जागरूक

105 जरूरतमंद परिवारों में बटा खाद्यान्न, संस्थान ने लोगों को किया जागरूक

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया नौगढ़ चन्दौली ग्राम्या संस्थान एवं सहयोग संस्थान लखनऊ के द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से वैश्विक महामारी में खाने-पीने एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों से जूझ रहे गरीब, दलित एवं मुसहर बस्ती के जरूरतमंद चिन्हित परिवारों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। आपको बता दें कि ग्राम्या संस्थान द्वारा शुरू से ही इस लाकडाउन की परिस्थिति में ऐसे जरूरतमंद परिवारों में लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में आज मझगाई, भगेलपुर, नौडिहवा, मझगावाँ, अमदहाँ तेंदुआ, झुमरिया सहित क्षेत्र के 12 गांवों से ऐसे ही चिन्हित 105 परिवारों में  संस्थान द्वारा चावल, आटा, दाल, चीनी, नमक, आलू, साबुन, वाशिंग पाउडर, तेल एवं मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने कहा कि उस परिवार में राहत सामग्री पहुंचाई जाए जहां वास्तव में लोगों को खाने पीने की परेशानी हो रही है ताकि इस परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। इस दौरान लोगों को सामाजिक दूरी में रहकर मास्क पहनने की अपील की गई। संस्थान की नीतू सिंह ने बताया कि इस परिस्थिति में जिन परिवारों में कोई भी राशन कार्ड नहीं है ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जा रहा है और उनका राशन कार्ड बनवाने में मदद की जायेगी। उन्होने कहा कि मुसहर बस्तियों में ऐसे कई परिवार हैं जिनके राशन कार्ड बनवाए गए हैं। इस दौरान सुरेंद्र, त्रिभुवन, रामबली, मदन मोहन, राम विलास, श्री राम आदि लोगों ने सहयोग किया।