Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान घर बैठे करा सकेंगे गेहूं की तौल, मोबाइल क्रय केन्द्र किये गये संचालित: साहब लाल

किसान घर बैठे करा सकेंगे गेहूं की तौल, मोबाइल क्रय केन्द्र किये गये संचालित: साहब लाल

इच्छुक किसान निकटतम क्रय केन्द्र प्रभारी अथवा जनपद में स्थापित गेहॅू नियन्त्रण कक्ष से कर सकते है सम्पर्क: एडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में केेन्द्रीयकृत प्रणाली के अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के तहत जनपद-कानपुर देहात में सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों से गेहॅू क्रय किये जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार के एक अन्य निर्णय द्वारा वैल्यूकट की निर्धारित शर्तो के अधीन जनपद-कानपुर देहात को वर्तमान सत्र के गेहॅू खरीद में निर्धारित गुणवत्ता क मानकों से छूट प्रदान की गयी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि अब शासन ने सीधे किसानो के घरो से गेंहू की खरीद कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए मोबाइल क्रय केन्द्र संचालित किये गये है। सूचना मिलने के बाद टीम किसानों के घर जाकर गंहू की तौल करायेगे। इसके लिए एजेसिंयो के अधिकारियों और कन्ट्रांज रूम के मोबाइल नम्बर जारी किये गये है।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में एक स्थान/परिसर में व्यक्तिगत/सामूहिक रूप से 100.00 कु0 या उससे अधिक गेहूं सचल क्रय केन्द्र के माध्यम से बेचने के इच्छुक किसान निकटतम क्रय केन्द्र प्रभारी अथवा जनपद में स्थापित गेहॅू नियन्त्रण कक्ष से सम्पर्क कर सकते हैं। क्षेत्रीय किसान भाइयों से अपील है कि सरकार द्वारा गेहॅू की गुणवत्ता के मानकों में दी जा रही छूट के साथ सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहॅू बेचकर अपनी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त करें। सचल क्रय केन्द्र के माध्यम से गेह विक्रय हेतु इच्छुक किसान निकटस्थ क्रय केन्द्र प्रभारी के अतिरिक्त नियन्त्रण कक्ष05111-271444, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, 7839564985, सहा0आयुक्त एवं सहा0 निबन्धक सहकारिता 9198603898, जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0 9450443443, जिला प्रभारी, कर्मचारी कल्याण निगम7267938089, जिला यू0पी0 एग्रो 7275115827, जिला प्रभारी, यू0पी0एस0एस0 9554512854, जिला प्रभारी, एन0सी0सी0एफ0 7985826280, जिला प्रभारी, नेफेड 8840233295, जिला प्रभारी, पी0सी0यू08077040650, जिला प्रभारी, भा0खा0नि0 8400000711 दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।