Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम और सीओ ने तहसील परिसर में पौधरोपण किया

एसडीएम और सीओ ने तहसील परिसर में पौधरोपण किया

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। चायल एसडीएम ज्योति मौर्य ने पर्यावरण दिवस शुक्रवार को पेड़ रोपित कर मनाया। इस दौरान सीओ चायल भी मौजूद रहे। एसडीएम ने आम का पौधा लगा कर जन मानस को संदेश दिया कि पेड़ छाया शुद्ध हवा और फल भी देते है।
गौरतलब है कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एसडीएम ने तहसील परिसर में पौध रोपण कर परिसर को हर भरा बनाये जाने की बात कही। इसके साथ ही पौध रोपण कर हरे-भरे पर्यावरण का सन्देश जन-मानस को दिया।