Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बस खड्डे में गिरने से दर्जनों लोग घायल

बस खड्डे में गिरने से दर्जनों लोग घायल

⇒सवारियां लेकर निकली थी बस जसराना से घिरौर
2016-10-15-2-sspjs-skcफिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। जसराना से सवारियों को लेकर घिरौर मैनपुरी जा रही एक प्राईवेट बस असन्तुलित होकर गड्डे में जा गिरी। जिससें उसमें सवार दर्जनों सवारियां घायल हो गयी। कुछ घायलों को सरकारी ट्रामा सेन्टर तो कुछ लोगो को शिकोहाबाद व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सवारियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगो को हुजूम लग गया। घटना की जानकारी होने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुच गयी।
जसराना से रोजाना की तरह जनपद मैनपुरी के घिरौर के लिए प्राईवेट बस चलती है। शनिवार की सुबह भी एक बस सवारियों को लेकर घिरौर जा रही थी। कि धर्मशाला रावली के समीप बस अनियन्त्रत होकर अचानक गड्डे में गिर गयी। बस के गड्डे में गिरते ही बस में सवार सवारियां चीख-पुकार करने लगी। बस के गिरने के बाद मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। लोग राहत कार्य में जुट गये। सवारियों को बस से निकाल -निकाल कर 108 की एम्बुलेन्स व प्राईवेट वाहनों से उपचार के लिए अस्पतालों को भेजने लगे। कुछ सवारियों को तो जसराना में ही स्वास्थ्य केन्द्र व निजी चिकित्सकों के पास ले गये। कुछ सवारियों को शिकोहाबाद तो कुछ सवारियों का सरकारी ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया गया। सरकारी ट्रामा सेन्टर आये घायलों में जसराना क्षेत्र के गांव नगला किन्नर निवासी 26 वर्षीय भुवनेश कुमार पुत्र एबरनसिंह, 27 वर्षीय हरीओम पुत्र जगवीर सिंह,40 वर्षीय गावित्री देवी पत्नी ज्ञानप्रकाश, 25 वर्षीय पुष्पादेवी पत्नी जनवेद सिंह, 50 वर्षीय सावनश्री पत्नी एवरनसिंह, जसराना के गांव दारापुर निवासी 70 वर्षीय रेवती राम पुत्र भरत सिंह, 50 वर्षीय गंगा श्री देवी पत्नी बादमसिंह आदि लोग थे। जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया गया।