Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में सेवानिवृत्त कार्मिक का चयन किये जाने हेतु समिति का हुआ गठन

मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में सेवानिवृत्त कार्मिक का चयन किये जाने हेतु समिति का हुआ गठन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के विज्ञप्ति के अनुसार मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कानपुर देहात में कार्य प्रारम्भ हो गया है क्योकि इस अधिकरण में कोई स्टेनो तथा सहायक लेखाकार कार्यरत नही है। जिससे वास्तविक कार्य संचालन में अत्यधिक कठिनाई आ रही है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पदों के लिए सेवानिवृत्त कार्मिक को संविदा के रूप में मिलने वाली राशि सम्बन्धित कार्मिक के अंतिम आहरित वेतन में से शुद्ध पेंशन की धनराशि (राशिकरण के पूर्व यदि कोई हो) को घटाने पर प्राप्त होने वाली राशि के बराबर होगी। सेवानिवृत्त कार्मिक का चयन किया जाने हेतु समिति का गठन किया है। समिति में पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जितेन्द्र कुमार पाण्डेय अध्यक्ष, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा व वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय सदस्य, एआरटीओ प्रशासन मनोज वर्मा सदस्य/सचिव संयोजक है।