Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा “बाल श्रमिक विद्या योजना” का शुभारम्भ वीडियो कान्फ्रेन्सिग द्वारा किया गया

मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा “बाल श्रमिक विद्या योजना” का शुभारम्भ वीडियो कान्फ्रेन्सिग द्वारा किया गया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा “बाल श्रमिक विद्या योजना” का शुभारम्भ वीडियो कान्फ्रेन्सिग द्वारा किया गया। इस योजना के अन्तर्गत ऐसे कामकाजी बच्चे जो विषम परिस्थितियो मे काम करते है तथा जिनके परिवार मे माता या पिता या दोनो जीवित नही है या दोनो या कोई एक दिव्यांग है या असाध्य रोग से पीड़ित है या भूमिहीन परिवार से संबंधित है को विद्यालय मे 70 प्रतिशत उपस्थित होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। लाभार्थी कामकाजी बच्चे के लिये आर्थिक सहायता की धनराशि प्रत्येक माह रू0 1000/- बालको के लिये व रू0 1200/- बालिकाओ के लिये देय होगी। जो लाभार्थी कामकाजी बालक/बालिका व किशोर/किशोरी योजना के अन्तर्गत कक्षा 8,9 व 10 तक की शिक्षा प्राप्त करते है तो उन्हे प्रत्येक कक्षा उत्तीर्ण करने पर 6000/-रू0 की अतिरिक्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप मे देय होगी।योजना के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद कानपुर देहात की एन0आई0सी0 मे जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, चाइल्ड लाइन से धर्मेन्द्र कुमार, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार गौतम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी संजय कुमार एवं विनीत त्रिपाठी उपस्थित रहे।