Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इच्छुक मान्यता प्राप्त संस्थाए ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 के प्रशिक्षण के लिए करे आवेदन

इच्छुक मान्यता प्राप्त संस्थाए ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 के प्रशिक्षण के लिए करे आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के संचालन हेतु भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलीट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के चयन हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की वेबसाईट backwardwelfare.up.nic.in  पर दिये गये लिंक http://obccomputertraining.upsdc.gov.in  पर आवेदन किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर देहात के इच्छुक मान्यता प्राप्त संस्थाओं जिनका पंजीकरण भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट‘ से ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 के प्रशिक्षण के लिए है तथा पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को वर्ष 2020-21 के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिनांक 20 जून 2020 से 26 जून 2020 के मध्य आनलाईन करते हुए अपनी संस्था की मान्यता से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों एवं आधारभूत ढाचें का विवरण अपलोड करने के साथ आनलाईन आवेदन के प्रिंट की मय संलग्नकों सहित प्रति निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इन्दिरा भवन 10 वां तल लखनऊ एवं एक प्रति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय विकास भवन कानपुर देहात के कक्ष सं0 107 में दिनांक 26 जून 2020 तक उपलब्ध कराये।