Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में डीएम को दिया ज्ञापन

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में डीएम को दिया ज्ञापन

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय राष्ट्रीय लोक दल के तत्वाधान में आरएलडी नगर अध्यक्ष मो उस्मान की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया जानकारी देते हुए आरएलडी मो उस्मान ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता आपका ध्यान निरंतर बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों की ओर दिलाना चाहता है। वैश्विक महामारी से देश जूझ रहा है। देश की जनता बेरोजगारी के कगार पर पहुंच रही है। किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो पाया। पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि से जनजीवन में उसका कुप्रभाव पड़ रहा है। जहां मई में कच्चे तेल की कीमत 106 डालर प्रति बैरल था। पेट्रोल भारत में ₹69 रुपए 40 पैसे था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटकर अब 38 डॉलर प्रति बैरल है। तब भी पेट्रोल ₹75 से अधिक हो गया है। पेट्रोल डीजल के दाम के बढ़ने से देश में महंगाई बढ़ेगी। 12 दिन में पेट्रोल ₹6 55 पैसे डीजल 7 रुपए 4 पैसे बढ़ चुका है। इस बढ़ोतरी से ग्रामोद्योग कुटीर उद्योग लघु उद्योग तथा ट्रांसपोर्टरों को इस महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है। अर्थव्यवस्था पटरी में लाने के वास्ते जनता वैसे भी जद्दोजहद कर रही है। मुख्य रूप से उपस्थित सुरेश गुप्ता, आरएलडी नगर अध्यक्ष मो उस्मान, राम सिंह राजपूत, अश्वनी त्रिवेदी, शाकिर अली आदि लोग मौजूद रहे।