Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्यपाल को पांच सूत्री ज्ञापन भेजकर गुलाबी गैंग ने की न्याय की मांग

राज्यपाल को पांच सूत्री ज्ञापन भेजकर गुलाबी गैंग ने की न्याय की मांग

राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम घाटमपुर को सौंपा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष अनीता सचान के निर्देशन में तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान ने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे को राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें कानपुर स्थित संवासिनी ग्रह में कोरोना व एचआईवी ग्रस्त एवं गर्भवती बालिकाओं को न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने मांग की है। सोमवार दोपहर तहसील कार्यालय पहुंची गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान के नेतृत्व में महिलाओं ने राज्यपाल को संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे को सौंपा, जिसमें बालिकाओं के गर्भवती होने की घटना को निंदनीय बताते हुए इसका तत्काल पर्दाफाश करने एवं इतनी छोटी उम्र में बालिकाएं गर्भवती कैसे हुई और इसके दोषी कौन कौन लोग हैं। इसके लिए बालिकाओं का डीएनए टेस्ट करवाने, घटना की गुलाबी गैगं ने घोर निंदा करते हुए प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा घटना का अब तक कोई खुलासा ना करके मात्र प्रकरण पर पर्दा डालने का आरोप लगाया है। तथा बालिकाओं का गर्भ परीक्षण कराकर वास्तविक दोषियों का पता लगाकर उनको जनता के सामने बे पर्दा करते हुए कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। तथा बिधनू क्षेत्र के न्यू आजाद चौकी क्षेत्र निवासी किशोरी द्वारा शोहदों के आतंक से फांसी लगाने को अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शासन प्रशासन पर सवालिया निशान लगाया है। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में घटना को लाकर निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जांच करवाने की मांग की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान, मंदाकिनी सचान, शांति गुप्ता, गोमती, शकुंतला, कमला, माया, रानी आदि गुलाबी गैंग कार्यकर्ता मौजूद रहीं।