कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। बीती देर रात थाना नजीराबाद क्षेत्र के निगम चैराहे पर क्षेत्रीय पुलिस द्वारा बैरीकेटिंग लगा कर संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर किसी संदिग्ध के आने की सूचना मिलने पर नजीराबाद इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह द्वारा उस संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया। संदिग्ध को दूसरी ओर से भी पुलिस द्वारं घेरा जा चुका था। खुद को चारों तरफ से घिरा देख कर संदिग्ध ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। जिससे पुलिस द्वारा बचाव कर जवाबी कार्यवाही में उसके पैर में गोली मारी गयी। जिससे घायल होकर वही ढ़ेर हो गया। जिसे पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिये भेजा हैं। एनकाउंटर टीम में नजीराबाद इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह, एसआई संजय शुक्ला, एसआई यतीश कुमार, सिपाही मोहम्मद अहमद, प्रदीप, कृष्ण मेहरा आदि लोगों द्वारा आपरेशन लंगडा को अंजाम दिया गया।
क्या कहना है नजीराबाद इंस्पेक्टर काजानकारी करने पर नजीराबाद इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने बताया की पकड़े गये अरोपी की पहचान साजन सोनकर (25) पु़त्र छोटू उर्फ छेदू निवासी पोजेपुर थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर के रूप में हुई हैं। वही मुठभेड के दौरान आरोपी युवक के पास से 1 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस व खोखा, नगद 1400 रूपये बरामद हुये हैं। आरोपी के ऊपर जनपद के विभिन्न थानों मे लूट, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही अपराधी साजन के ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित था।