Friday, April 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य शीघ्रता से कराये पूर्ण-मण्डलायुक्त

ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य शीघ्रता से कराये पूर्ण-मण्डलायुक्त

अभी तक स्थल चयन न होने वाले क्षेत्रों के एडीओ पंचातयों का वेतन रोके जाने का दिया निर्देश
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार मण्डल के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बनने वाले सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा करते हुए सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया। कतिपय स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण हेतु अभी तक स्थल चयन न हो पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे सभी क्षेत्रों के एडीओ पंचायतों का वेतन रोके जाने का निर्देश उप निदेशक पंचायत को दिया है। मण्डलायुक्त ने सभी जिला पंचायतराज अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर स्थल का चयन हो गया है और धन की उपलब्धता है, ऐसे जगहों पर तत्काल सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को पूर्ण करा लिया जाये। जनपद प्रतापगढ़ में अधिक संख्या में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण हेतु स्थल का चयन अभी तक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को तत्काल स्थानों का चयन कर कार्य प्रारम्भ कराये जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही साथ ग्राम पंचायतों में बनने वाले पंचायत भवनों के निर्माण हेतु भी स्थल चयन कर निर्माण कार्य शीघ्रता से कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने उप निदेशक पंचातय को सार्वजनिक शौचालयों एवं पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों का निरंतर अनुश्रवण करने एवं उसकी प्रगति से अवगत कराते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम पंचायतों में अभी तक जहां पर प्रधान एवं सचिव के बैंक में खाता नहीं खुले है, तत्काल खाता खुलवाये जाने का निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारियों को दिए है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, उप निदेशक पंचायत तथा सभी जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।