कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। 22जून से लापता लैब टेक्नीशियन के परिजन बेटे की खातिर दर-दर भटक रहे हैं। बर्रा थाने से लेकर एसपी साउथ के आफिस के चक्कर काट काट कर चप्पल घिस गयी मगर पुलिस की लापरवाही की हद है। वही परिजनों के पास अपहरण कर्ताओं का बराबर फोन आ रहे है। लेकिन बर्रा की हाईटेक पुलिस अपहरणकर्ताओं के आगे बौनी दिख रही है।
बेटे के लालच में परिजनों ने घर की एक-एक जमापूंजी बेच डाली और पुलिस के कहे अनुसार अपहरणकर्ताओं को देने के लिये राजी हो गये। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम लेने के लिये परिजनों को उन्नाव से लेकर अकबरपुर तक दौड़ाया अंत में कानपुर के गुजैनी हाईवे की झाॅसी रेलवे लाईन के नीचे फेकने को कहा। जिस पर बर्रा पुलिस बराबर नजर भी रखे थी। पीड़ित परिवार के अनुसार अपहरणकर्ता ने कहा था की तुम्हारा बेटा पुल के उस पार मेरे आदमी के कब्जे में हैं। इघर पैसे दो उधर बेटा लो। पुलिस के इशारे पर बैग फेंका और बेटे को देखने के लिये भागे मगर वहाॅ कोई नहीं मिला। जिस पर पीड़ित वही दहाडे मार कर रोने लगा की फिरौती की रकम देने के बावजूद भी बेटा नहीं मिला। जिसपर परिजनों ने बर्रा पुलिस पर अपहरणकर्ता से मिलीभगत का आरोप लगा एसएसपी आफिस में जमकर हंगामा काटा।
बर्रा पुलिस की लापरवाही के चलते बीती 5 तारीख को भी बरसते पानी में परिजनों ने बर्रा के शास्त्री चौक पर भी जमकर हंगाामा काटा था। जिसके बाद भी बर्रा पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और अभी भी युवक अपहरणकर्ता के चंगुल में है।
बर्रा पुलिस की कार्यशैली पर भी उठ रहे सवाल
पीड़ित के अनुसार जमीन पर पड़े बैग को अपहरणकर्ता बर्रा पुलिस के सामने से लेकर भाग गये और पुलिस को कुछ दिखा ही नहीं पीड़ित परिवार के कहे अनुसार पुलिस बराबर साथ में थी। हमारे पीछे ही चल रही थी और फोन के माघ्यम से अपहरणकर्ता के साथ सम्पर्क में रह कर सारी बात भी सुन रही थी। जिसके बाद भी एक अकेला अपहरणकर्ता पुलिस को चकमा देकर निकल गया।
क्या कहा सर्किल ने
सर्किल सीओ मनोज गुप्ता के अनुसार उन्हे फिरौती लेकर भागने की जानकारी नहीं है। पुलिस अपना काम कर रही है।
एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने कहा
पुलिस पर लगे आरोप सरासर गलत है। ऐसा सम्भव ही नहीं है कि पुलिस के सामने आरोपी निकल जाये। पीड़ित परिवार मानसिक रूप से परेशान है। फिलहाल प्रयास जारी है। अपहरणकर्ता जल्द से जल्द से पुलिस की गिरफ्त में होगा।