Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उ.प्र. भारत स्काउट गाइड के बैनर तले विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कल

उ.प्र. भारत स्काउट गाइड के बैनर तले विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में कल 21 जुलाई को सुबह 10 बजे से बागला जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित होगा। जिसमें कोरोना महामारी के संकट के समय जरूरतमंदों के लिये रक्तदान महादान किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये जिलाट्रेनिंग काउंसलर स्काउट डा. विकास कौशिक ने बताया कि उक्त रक्तदान शिविर जिला अध्यक्ष व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सुनील कुमार, जिला मुख्य आयुक्त/उप.शि. नि. डॉ. ऋचा गुप्ता, जिला आयुक्त स्काउट डॉ. दिलीप कुमार अमौरिया, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती ममता उपाध्याय, जिला सचिव डॉ. ओमवीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रामबाबू सिंह के नेतृत्व में कल 21 जुलाई को बागला हॉस्पिटल में आयोजित होगा। जिसमें जिले के समस्त स्काउट-गाइड, रोवर- रेंजर, पदाधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे तथा अन्य सहयोगियों से भी अनुरोध है कि रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करें तथा इसकी सूचना मोबाइल नंबर व नाम सहित अंकित कराने का कष्ट करें। क्योंकि जनहित में हम सभी का कर्तव्य है कि कोरोना वायरस की घड़ी में हम सभी एकजुट होकर रक्तदान महादान आयोजन को सार्थक बनाएं।
शिविर की व्यवस्था में शिविर व्यवस्थापक/जिला संगठन आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती सोनाली वाष्र्णेय, डीटीसी गाइड श्वेता सिंह, जिला ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट डॉ. विकास कौशिक, रतन प्रकाश उपाध्याय आदि जुटे हुये हैं।