फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर सैनिकों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए सिरसागंज नगर पालिका परिषद द्वारा डॉ ऋषिनाथ मेमोरियल हॉस्पिटल प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग चार दर्जन लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन सोनी शिवहरे ने कहा कि समाज के प्रति हर व्यक्ति का कोई ना कोई कर्तव्य है। लोग अपनी-अपनी तरह से उसका निर्वाह करते हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक हमारी रक्षा के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर सीमा पर जाकर प्राण निछावर करते हैं, तो हमें भी समाज और देश के प्रति कर्तव्य को पूरा करने के लिए तैयार रहना होगा। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे एवं उनके भाई विपन शिवहरे सर्वप्रथम रक्तदान कर किया। उसके बाद उनके सहयोगियों, नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों व अधिकारियों, भारतीय जनता पार्टी, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र गौतम ने भी रक्तदान किया। शिविर में सहायक पुलिस अधीक्षक डॉक्टर नीरज राजा, डॉ विशाल गुप्ता, डा कपिल यादव, ओमकार वर्मा श्याम गुप्ता सोनी राजपूत कन्हैया गुप्ता मास्टर आशीष पोरवाल आदि मौजूद रहे।