Wednesday, April 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मीट विक्रेताओं ने लाइसेंस के लिए डीएम से लगाई गुहार

मीट विक्रेताओं ने लाइसेंस के लिए डीएम से लगाई गुहार

2017.03.31. 4 ssp skc 3गुरूवार को दोबारा डीएम से मिले मीट कारोबारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मीट विक्रेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को फिर से जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिला और पशु बध हेतु लाइसेंस जारी कराने की मांग की। डीएम ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
आजाद कुरैशी, असुरूददीन कुरैशी, शानू कुरैशी, फरमान कुरैशी, आजाद पहलवान और उमर सहित नूर आलम आदि गुरूवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिले। लगभग एक सैंकडा की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे मीट विक्रेताओं ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने अपने ज्ञापन में नगर निगम प्रशासन पर स्लाटर हाउस की फीस वसूलने के बाद भी मीट विक्रेताओं को लाइसेंस जारी नहीं किए जाने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने इस बाबत आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।