Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में जानकारी दी

डीएम ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में जानकारी दी

हाथरस। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
जिला उद्यान अधिकारी ने योेजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना चलायी गयी है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत देश के छोटे और बड़े व्यवसाय करने वाले लोगों के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लोगों को प्रशिक्षण प्रशासनिक मदद एमआईएस योजना का प्रचार प्रसार सभी तरह की सुविधाएं सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाएगी इन सभी का कार्य खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश में 2 लाख सूक्ष्म उद्योगों को लाभान्वित कर लगभग 9 लाख कुशल एवं अर्ध कुशल रोजगार उत्पन्न करना हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य हेतु 37805 सूक्ष्म उद्योगों को लाभन्वित कर लगभग 170123 कुशल एवं अर्ध कुशल रोजगार उत्पन्न करना है, जो कि योजना का लगभग योजना का 18.9 प्रतिशत है। इस योजना के अन्तर्गत पूर्व से स्थापित वह इकाई पात्र होगी जिसमें 10 से कम कार्मिक कार्यरत है। इकाई का स्वामित्व आवेदक है तथा उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो एवं न्यूनतम कक्षा-8 उत्तीर्ण हो। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा छोटे और लघु व्यवसाय करने वाले उद्यमियों को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं राजस्व को बढ़ाने के लिए एक सब्सिडी के तौर पर राशि देने का प्रावधान किया गया है। उद्यमी अपने व्यवसाय और खाद्य वस्तुओं में सुधार कर सके इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसका खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा। सरकार द्वारा यह योजना लोगों के रोजगार प्रदान कराने के उद्देश्य से बनायी गई है। उन्होने कहा कि यदि उद्योगों का विकास होगा तो रोजगार के नये अवसर प्राप्त हो सकेंगे। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना का मुख्य उद्देश्य उद्योगों का राजस्व बढ़ाना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता और सुरक्षा की चीजों का ध्यान रखा जाएगा। इस योजना से महिला उद्योगपति को जिले पर का ध्यान रखा जाएगा। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना लोगों को ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सके। उन्होने योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दियें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर बी भास्कर, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा, डीपीआरओ बनवारी सिंह, जिला कृषि अधिकारी, अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।