हाथरस । जनपद के सभी वेटलैण्ड का चिन्हीकरण एवं यूनिक आई डी आवंटित करने के संबंध में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वेटलैण्ड भूमि का चिन्हीकरण करते हुये यूनिक आई डी आवंटित की जानी है। उन्होने बताया कि सभी वेटलैण्ड के आधार भूत आकडे एकत्रित करना एवं प्रत्येक वेटलैण्ड हेतु मालिकाना हक स्पष्ट करते हुुये नोडल विभाग नामित करना। उन्होंने कहा कि वेटलैण्ड का सर्वे एवं मैप तैयार किया जाना है। वेटलैण्ड के जल की प्राथमिकता के आधार पर जाॅच करना शामिल है। उन्होंने कहा कि वेटलैण्ड में जल उपचार, वृक्षारोपण, जल गृहण, क्षेत्र का विकास, क्षमता वृद्वि एवं जल कुम्भी निकालने संबंधी कार्य किये जाने हैं।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रभागीय वनाधिकारी को समस्त उप जिलाधिकारी के मध्यम से वेटलैण्ड का पैमाइस कराने के निर्देश दिये। सभी संबंधित विभाग अपनी कार्य योजना के तहत कार्य करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर बी भास्कर, उप जिलाधिकारी सासानी, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा, डीपीआरओ बनवारी सिंह, अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।