Thursday, May 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगायेंः डीएम

घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगायेंः डीएम

कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि आज के समय में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मास्क जरूर पहने, मास्क को केवल चिन पर लगा कर दिखाने के लिए न रखें। अपने मुंह और नाक को सदैव कवर रखें अन्यथा आप को जुर्माना भी भरना पड़ सकता है और आप अपने लिए दूसरों के लिए खतरा भी पैदा कर रहे हैं। भीड़ भरे स्थानों पर न जाएं, बाजारों में भीड़ न बढ़ाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि वही एक सोशल वैक्सीन है जो हमें कोविड के संक्रमण से बचा सकती है। उन्होंने कहा कि सावधानी रखिये, सुरक्षित रहे, सलामत रहे। कोविड से बचे और दूसरों को भी बचाएं।