Thursday, May 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर मनायीं खुशियां

श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर मनायीं खुशियां

हरिद्वारः मदन यादव। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर कहीं लोग दीप जलाकर व आतिशबाजी करते दीवाली मनाते दिखे तो कही पर भजन कीर्तन करते दिखे। आसपास का पूरा वातावरण राममय दिखा। कोरोना के चलते लोगों ने टीवी चैनलों के माध्यम से ही श्रीराम जन्मभूमि पर आयोजित हुए कार्यक्रम को देखा और जय श्री राम के नारे लगाकर खुशियां जताईं। लोगों ने कहा कि अब इन्तजार की घड़ियां खत्म हुई और मर्यादा के प्रतीक भगवान श्रीराम का मंदिर जल्द बन जायेगा।