Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मूल कर्तव्यों के प्रति किया जागरूक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मूल कर्तव्यों के प्रति किया जागरूक

कानपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा न्याय एवं विधि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान व इसी क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में डिजिटल ग्राम भीतरगांव में सिटीजंस ड्यूटीज एंड अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत गांव वासियों को संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्त्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान के माध्यम से संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों के अनुपालन हेतु शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन जनपद न्यायाधीश ए के सिंह के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भीतरगांव, शाहपुर तथा गांव के 50 लोग लाभान्वित हुए तथा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग नाॅर्म्स के अनुसार कार्यक्रम का संचालन कराया गया।
सचिव ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि मौलिक कर्तव्य देश के नागरिकों के लिए एक प्रकार से सचेतक का कार्य करते हैं तथा असामाजिक गतिविधियों जैसे सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करना अथवा सार्वजनिक शांति को भंग करना के विरुद्ध लोगों को जागरूक भी करते हैं और चेतावनी भी देते हैं तथा राष्ट्र के प्रति अनुशासन और प्रतिबद्धता की भावना को बढ़ावा देते हैं। साथ ही नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी मदद करते हैं। उनके द्वारा बताया गया कि मौलिक कर्तव्यों को संविधान में शामिल किए जाने के चार दशक बाद भी नागरिकों में इस संबंध में पर्याप्त जागरूकता की कमी देखी गई है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का यह प्रयास रहेगा कि लोगों को मौलिक कर्तव्यों को लेकर जागरूक करे। इसी क्रम में उक्त कार्यक्रम द्वारा गांव वासियों को संविधान की प्रस्तावना व मौलिक कर्तव्यों के संबंध में जागरूक किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियान कराए जाएंगे।