ज्ञानपुर, भदोहीः योगेश चौधरी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कुँवर प्रमोद चंद मौर्य ने प्रदेश की भाजपा सरकार को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि योगी सरकार प्रदेश की जनता के ध्यान को भटकाने के लिए जनता के सामने केवल फर्जी आकड़े बाजी कर रही है और हर रोज यही काम योगी सरकार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए एवं प्रदेश मे बढ रहे अपराध, भ्रष्टाचार पर जनता का ध्यान जाने ना पाए इस लिए हर रोज नये नये हथकंडे अपना रही है लेकिन अब प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के बहकावे में आने वाली नही है।
उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि पूरे प्रदेश की सड़कों के हालत बद से बदतर हो गये है। योगी सरकार का गड्ढा मुक्त का वादा पूरी तरह से खोखला साबित हो गया है और भाजपा सरकार मे प्रदेश की अधिकांश सड़कें गड्ढा युक्त हो गई है जिसमे बेकसूर नागरिक गिरकर घायल हो रहे है पर प्रदेश की अंधी, बहरी, गुगी, सरकार को ना तो दिखाई देता है ना ही सुनाई देता है।
यह भी कहा कि योगी सरकार का पशुओं के लिए बनवाया गया पशु आश्रय अस्थल भी पूरी तरह से फेल हो गया है और 3 साल बीत जाने के बावजूद किसानों के खेतों में छुट्टा पशु किसानों के अरमानों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। रही सही कसर छुट्टा पशु सड़कों पर घूम घूम कर लोगों के दुर्घटना ग्रस्त होने का कारण भी बन रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है प्रदेश की योगी सरकार अधिकारियों पर कोई अंकुश ही नही लगा पा रही है।उन्होंने कहा कि किसान धान की रोपाई कर चुके है पर ना तो उन्हें बिजली मिल पा रहा है ना ही पानी और ना ही खाद ही उपलब्ध करा पा रही है योगी सरकार, किसान बेबस होकर प्राइवेट दुकानों से मनमानी रेट पर खाद खरिदने के लिए बेबस है इन सभी समस्याओं से सरकार का कोई लेना देना ही नहीं है।