Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण करवाया

हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण करवाया

घाटमपुर, कानपुरः सिराजी। कस्बा स्थित सिविल कोर्ट कंपाउंड में लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप सिंह परमार द्वारा स्थापित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर का बुधवार दोपहर पुनः सुंदरीकरण करके दीपदान किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर सिविल कोर्ट प्रांगण में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर का कई वर्षों बाद वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप सिंह परमार के प्रयास से तथा अधिशासी अधिकारी घाटमपुर उमेश कुमार मिश्र व उनकी पत्नी ज्योति मिश्रा एवं अन्य अधिवक्ताओं के सहयोग से पुनः सुंदरीकरण होने पर आज मां दुर्गा व मां लक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा इसी मंदिर में क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष ठाकुर मनबोधन सिंह परमार व उनकी पत्नी द्वारा की गई। तथा हवन राजेश यादव एडवोकेट व सहयोगियों द्वारा किया गया तथा अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, उनकी पत्नी ज्योति मिश्रा सास मिथिलेश तिवारी साले )षिष कुमार के साथ आकर 21 किलो प्रसाद चढ़ाया गया तथा भक्तों में उसे वितरित किया गया। शाम को सभी के साथ दीये जलाकर मंदिर में दीप दान भी किया गया। वहां मौजूद बंदरों को अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र द्वारा केले वितरण किये गये। कार्यक्रम में प्रांगण के सभी अधिवक्ता गणों ने मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। वकीलों के अनुरोध पर सिविल जज ने भी मंदिर स्थल पर आकर पूजा अर्चना में भाग लिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह परमार एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष रामप्रकाश भदौरिया, मानवेंद्र सिंह राजावत, लवलेश संखवार, प्रकाश नारायण द्विवेदी, देवेंद्र राणा, राजेश यादव, अशरफ, पुनीत सिंह परमार, सुरेश सिंह, उजियारी लाल यादव, आशुतोष पांडे, योगेंद्र पांडे, दीपू आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।