Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम के जलकल कम्पाउण्ड में हुई पैट्रोल पंप की स्थापना

नगर निगम के जलकल कम्पाउण्ड में हुई पैट्रोल पंप की स्थापना

फिरोजाबाद। नगर निगम के जलकल कम्पाउण्ड में गुरूवार को पैट्रोल पंप की स्थापना कार्य का लोकापर्ण महापौर नूतन राठौर ने फीता काटकर एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि आज सभी पार्षदों की मौजूदगी में जलकल कम्पाउण्ड में पैट्रोल पंप की स्थापना की गई। जिससे नगर निगम के वाहनों में ही अपने ही पैट्रोल पंप से ही डीजल डाला जाएगा। इस दौरान श्याम सिंह यादव, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, मनोज ताऊ, गेंदालाल राठौर, आशीष यादव, सुरेन्द्र राठौर, उदय प्रताप सिंह, संतोषी राठौर, विमला देवी, अपर नगर आयुक्त शिव सिंह, नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।