Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवाओं को पार्टी की विचारधार से जोड़ने पर दिया जोर

युवाओं को पार्टी की विचारधार से जोड़ने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। गुरूवार को उ.प्र युवा कांग्रेस की एक बैठक बाईपास रोड स्थित घर संसार कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि पश्चिमी उ.प्र के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव एवं प्रभारी हेमंत ओगलें रहे। बैठक में युवाओं को पार्टी में जोड़ने पर जोर दिया गया।
पश्चिमी उ.प्र के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा युवा कांग्रेस के माध्यम से युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी हेमंत ओगले ने कहा आज केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। आज पूरे देश में बेरोजगारी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन सरकार को बिल्कुल कोई चिंता नहीं है। युवाओं को अपने हक के लिए लड़ना होगा। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चांद कुरैशी ने कहा आज युवाओं के बारे में सोचने वाली पार्टी केवल कांग्रेस पार्टी है। जो युवाओं को आगे बढ़ाती है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग, महानगर प्रवक्ता सौरव पोरवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी, गुलाम जिलानी, वकार अहमद, नुरुलहुदा लाला गांधी, शिवा सैनी आदि मौजूद रहे। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक टूंडला ब्लॉक के थानी गढ़ी गाँव मे आयोजित हुई। जिसमे ब्लॉक में संगठन की मजबूती और आगें की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता गाँव निवासी नारद जी द्वारा की गई तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव योगेश दीक्षित, प्रदेश सचिव अमित सिंह एवं जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी कांग्रेस पार्टी एवं संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में हेमंत चाहर, उपाध्यक्ष सुमन, महासचिव योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, महासचिव जावेद उमर, सचिव प्रतीक चतुर्वेदी, प्रदेश सेवादल के सचिव नीरज वर्मा, हेमंत निषाद, प्रदीप गोयल, प्रदीप निषाद आदि मौजूद रहे।